योगी राज में प्रदेश से खत्म हुआ भ्रष्टाचार व गुंडाराज:कौशल किशोर

सरोजनीनगर के रामदासपुर गांव में बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में की सभा
राहुल तिवारी
सरोजनीनगर। सरोजनीनगर विधानसभा के रामदासपुर गाँव के फार्म मैदान में पारख महासंघ द्वारा सरोजनीनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पारख महासंघ के विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र कुमार रावत ने की।
कार्यक्रम में पहुंचे पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह को जनता से जिताने की अपील की, सांसद ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है चाहे वह कन्या विधा धन योजना हो या गरीब बेटियों के विवाह हेतु अनुदान चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या गरीबों को मुफ्त राशन यहाँ तक देश की मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के तौर पर किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की राशि भी दे रही हैं सासंद ने कहा कि योगी की सरकार में प्रदेश गुन्डाराज भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार दोबारा बनी तो इससे भी बेहतर सुविधाएं आम जनता को मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आने वाली 23 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह को कमल वाले खाने पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भवानी सिंह, विरेंद्र रावत, श्रवण कुमार, सुभाष पासी, मनीष द्विवेदी, तेज नारायण दीक्षित, रेनू सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




