उत्तर प्रदेश

24 घण्टे से जारी मूसलाधार बारिश ने खोली स्मार्ट गांवों के दावों की पोल

  • रक्षामंत्री के ही गोद लिए गांव हरौनी में लोगों के घरों में घुसा पानी, कई कच्चे मकान गिरे

राहुल तिवारी

लखनऊ। स्मार्ट गांवो का दावा करने वाले अधिकारियों की पोल बुधवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार भीषण बरसात ने खोल दी। इस बारिश से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा गॉड लिए गए हरौनी गांव में हालात बद से बदत्तर हो गए तो अन्य की क्या बात की जाए।

राजधानी से सटे विकास खंड सरोजनीनगर का हरौनी गाँव व इसका मजरा शिवदीन खेड़ा है जहाँ 24 घंटे की बरसात ने ही विकास के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी। यहां नालियां तक चोक पड़ीं हैं। नालियों की सफाई लम्बे समय से नहीं हुई है जिसके कारण अब नालियों का गंदा पानी घरों में भर गया। ये तो महज एक बानगी भर है।

सरोजनीनगर के लगभग लगभग सभी गांवो का यही हाल है वहीं हरौनी गाँव के मजरा शिवदीन खेड़ा गाँव में भीषण बरसात के कारण सन्तोष कुमार रावत व जागेश्वर रावत के कच्चे मकान भी गिर गये। गाँव के निवासी राम प्रकाश रावत ने कहा कि गाँव की नालियों की साफ सफाई तक नही होती है तो पानी तो भरेगा ही साथ ही जिनके घर गिरे हैं इनके पास जमीन भी ज्यादा नहीं है और इन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास तक नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button
Close