उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

मोहनलालगंज में चहु ओर शोर , कौशल किशोर कौशल किशोर

सवर्ण युवा महासभा ने कौशल किशोर को दिया समर्थन

समग्र चेतना / सुशील शुक्ला

लखनऊ :- आम चुनाव 2024 की सरगर्मी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती गर्मी की तपिश के साथ और बढ़ती जा रही है।
स्थानीय मुद्दे एवं राष्ट्रीय मुद्दों के बीच में जंग छिड़ी हुई है इसी को लेकर तमाम संगठन भी अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं सवर्ण युवा महासभा के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने अमौसी स्थित कार्यालय पर बैठक कर पदाधिकारियों से राय मशवरा करने के उपरांत कौशल किशोर को अपना समर्थन व्यक्त किया।

अर्जुन सिंह ने बताया कि हमारा संगठन सवर्ण युवा महासभा राष्ट्रीय विषयों, सनातन, धारा 370 , राम मंदिर जैसे महत्वपूर्ण विषयों एवं वैचारिक समानता के आधार पर दो बार के सांसद कौशल किशोर को अपना समर्थन व्यक्त करता है।

भाजपा प्रत्याशी एवं दो बार के सांसद कौशल किशोर एवं समाजवादी पार्टी / इंडी गठबंधन के प्रत्याशी आर. के. चौधरी के बीच सीधी टक्कर नजर आती है। गांव , चौपाल से लेकर शहरी क्षेत्र में चर्चा है तो सिर्फ इन्हीं दो नाम पर चर्चा है। कहीं स्थानीय मुद्दे, बिजली, पानी , सड़क, विद्यालय, अस्पताल तक ही चर्चा सीमित है तो कहीं इन विषयों के साथ राष्ट्रीय मुद्दे चर्चा का विषय है। राष्ट्रीय सुरक्षा, धारा 370, राम मंदिर, सड़कों का विकास, के साथ भारत के बढ़ते वैश्विक दबदबे को लोग प्राथमिकता देते नजर आए।

राम मंदिर की लहर और राष्ट्रीय पटल पर भारत के बढ़ते दबदबे को लेकर युवा खासे उत्साहित एवं जोश में नजर आए तो किसानों में किसान सम्मन निधि को लेकर भी एक संतोष नजर आया। गरीब एवं कमजोर तबके में मोदी की गारंटी को लेकर वोट करने का जोश नजर आया।
अंसल निवासी आकाश सिंह, सौरभ सिंह गौड़, सतीश द्विवेदी, राहुल सिंह, के नेतृत्व में कुछ युवा मोदी और योगी की जोड़ी को लेकर ही इतने उत्साहित थे कि उनके लिए प्रत्याशी मायने नहीं रखता। आकाश सिंह ने बताया कि वह तो सिर्फ मोदी और योगी का चेहरा देखते हैं प्रत्याशी कोई भी हो उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कायम कानून व्यवस्था , गुंडाराज की समाप्ति को लेकर कौशल किशोर के नाम पर अधिकांशतः लोग अपनी मोहर लगाते नजर आए।
कुछ स्थान पर चर्चा परिचर्चा का विषय प्रत्याशी की क्षेत्र में उपस्थित पर भी था जहां प्रत्याशी से मिल पाने एवं प्रत्याशी की सुलभता पर लोगों का जोर था।

संवाददाता ने मोहनलालगंज के अर्जुनगंज, अहिमामऊ, हसनपुर खेवली, युसूफ नगर , महमूद नगर, बरौना, मझगवां, सेवई एवं कानपुर रोड एलडीए आशियाना रजनी खंड रतन खंड मौसी शांति नगर इत्यादि क्षेत्रों में लोगों की राय जानने का प्रयास किया जहां चाहूं और एक ही शोर कौशल किशोर कौशल किशोर नजर आया।

शहरी क्षेत्र की यदि बात करें तो मजबूत संगठनात्मक संरचना के कारण पलड़ा भाजपा का काफी भारी नजर आता है। गांव में मिले-जुले असर के बीच भी भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर का व्यक्तिगत व्यवहार एवं पार्टी की नीतियों के कारण कौशल किशोर का ही जोर नजर आया।

Related Articles

Back to top button
Close