मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
कुसमौरा में किया इंटरलॉकिंग रोड का शिलान्यास
समग्र चेतना/ लखनऊ
लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लॉक के कुसमौरा व बरवलिया गाँव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कुसमौरा और बरवलिया में मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सरकार द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष निगोहा दीपू बाजपेई मोहनलालगंज मंडल महामंत्री, अंजनी शुक्ला एससी मोर्चा के जिला मंत्री, हंसराज रावत, प्रधान प्रतिनिधि कुसमौरा दीपक कुमार, प्रधान बरवलिया त्रिवेणी प्रसाद, सदस्य क्षेत्र पंचायत मनोज कश्यप, सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रभु दयाल, वीरेंद्र अवस्थी, श्रीधर अवस्थी, विनोद साहू और भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुसमौरा गांव में 180मीटर इण्टर लॉकिंग रोड का उद्घाटन भी ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में बीडीसी मनोज कश्यप, बीडीसी प्रभु दयाल, श्रीधर अवस्थी, वीरेंद्र अवस्थी उपस्थिति रहे।




