लोगों के ह्रदय में डा. विजय पाठक, क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करते

@गोपाल तिवारी, लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी खीरी – विधानसभा क्षेत्र के ढकिया जोगी के निवासी डा विजय पाठक क्षेत्र के चर्चित व्यक्तियों में से एक है डा० पाठक का शाहजहांपुर में अस्पताल है डा० पाठक की पहचान है कि वह गरीबों का बिना परामर्श शुल्क के इलाज करते हैं और उन्हें मोहम्मदी विधानसभा से ज्यादा लगाव है अभी डा पाठक लगभग कई वर्षों से विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं
२०१७ के चुनाव में भी उनकी जोर शोर से तैयारी थी लेकिन पार्टी ने उनको चुनाव में नहीं उतारा फिर भी डा पाठक ने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा था पार्टी के लिए लगातार ईमानदारी पूर्वक कार्य करते रहे 2019 चुनाव में भी लगातार जनसंपर्क किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा लडाये गये जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के लिए भी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया डा० पाठक लगातार लोगों से मिलने के बावजूद अपना अस्पताल भी देखते हैं
मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण के लिए निकलते है तो आप सभी के अपनत्व और लगाव से उनका मन गदगद हो जाता है आज डा पाठक ने भ्रमण के दौरान ग्रामसभा बौधी, वेहडा, वर्खेरा अजीतापुर, नीउली, हरना जाट एवं खंड्यूरा में जनसंपर्क किया