उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोहम्मदी में अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी तेजी

गुरेला मोड़ से अम्बेडकर चौराहा,अस्पताल रोड,गांधी पार्क,पुत्तनी चौराहा,अशोक चौराहा,अस्तल रोड,श्री हनुमान द्वार सहित इत्यादि क्षेत्र के दुकानदारो को स्वयं अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

अतिक्रमण कारियों को चिन्हित करने का उपजिलाधिकारी का अधिशाषी अधिकारी को निर्देश

नालो पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वालो पर भी होगी कड़ी कार्यवाही-उपजिलाधिकारी*

सडक पर खडे चार पहिया वाहनों का कस्बा इंचार्ज ने किया चालान*

गोपाल तिवारी संवाददाता
मोहम्मदी खीरी । जिलाधिकारी डा. अवनीश कुमार के नेतृत्व में आज दूसरे दिन अतिक्रमण अभियान निर्धारित समय से तहसील गेट से शुरू हुआ जिसमें अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता कस्बा इंचार्ज बाबूराम नगर पालिका की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली साथ में रही कुछ दुकानदारों को निर्देशित करने के उपरांत भी जब सामान नहीं हटाया तब उनको ट्रैक्टर ट्राली में भरवा कर नगर पालिका भिजवाया गया उपजिला अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा जिन लोगों ने दुकान के बाहर या नाले के बाहर दुकान लगा रखी है वह स्वयं दुकान हटा ले अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी इस अतिक्रमण अभियान से लोगों में हड़कंप सब मच गया उप जिलाधिकारी ने बताया कि.लगातार यह अभियान चलता रहेगा जिससे आम लोगों को निकालने बैठने में कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा नगर की अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है अधिशासी अधिकारी को निर्देश करते हुए उन्होंने शीघ्र ही सभी आक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों को कस्बा इंचार्ज ने चालान कर उनको भी उचित दिशा निर्देश दिए यह अतिक्रमण अभियान आज रामलीला चौराहे से बरबर चौराहा बर्बर चौराहे से अस्पताल रोड गांधी पार्क होते हुए पुत्तनी चौराहा से तालिव अली.चौराहा नगर पालिका अध्यक्ष गली से होते हुए हनुमान मंदिर तक चला
वही इस अभियान से आम जनमानस ने सराहा।

Related Articles

Back to top button
Close