उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला शव, शियार के हमले से 3 वर्षीय बालक घायल

शियार के हमले से 3 वर्षीय बालक घायल
रेउसा/सीतापुर। थाना क्षेत्र के सिकौहा गांव में सियार के हमले से एक तीन वर्षीय बालक घायल हो गया। घायल की हालत गम्भीर देखते हुए रेउसा सीएचसी रेउसा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थानान्तर्गत ग्राम सिकौहा में सीनियर अली उम्र तीन वर्ष पुत्र रोज अली निवासी खनुवापुर अपने ननिहाल को आया था। तीन अक्टूबर को सुबह अपने नाना के दरवाजे पर सीनियर खेल रहा था कि कही से एक सियार आ गया और जब तक सीनियर अली अपने परिजनो को कुछ बता पाता उससे पहले सियार ने हमला कर दिया और कान काट लिया। परिजनो ने घायल सीनियर अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरांे ने सीतापुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने सीनियर की हालत गंभीर बनी हुई थी। सूचना है वही पागल सियार पड़ोस के ग्राम नरेगापुर मंे एक गाय को भी घायल कर दिया है।

तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला शव
रेउसा/सीतापुर। थाना क्षेत्र में में बीते 3 दिनों से लापता एक युवती का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को निकालकर युवती की शिनाख्त कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद से तीनों आरोपी मौके से फरार हैं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना रेउसा थाना क्षेत्र के सेवता गांव की है। यहां के निवासी शहाबुद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री अफसार 31 अक्टूबर की रात अपने घर में कमरे में तो सोयी, लेकिन सुबह जब देर तक वह नहीं उठी तो परिवार वालों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा कि वह अपने कमरे से ही गायब है। मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को दिए बगैर ही युवती की तलाश करते रहे और आज गांव के दक्षिण तालाब में युवती की लाश बरामद हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवती के शव पर चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। मृतका के भाई असलम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही मुकीम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शिकायत एक बार घर पर भी की जा चुकी है। आरोप है मुकीम ने इसी के चलते अपने दोस्तों मुबारक और सज्जन के साथ युवती की हत्या कर दी और उसका शव तालाब में फ़ेंक दिया। रेउसा थाना प्रभारी मुकुल वर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close