लखनऊ जिले में धूमधाम से मना सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का 63वां जन्मदिन

समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का 63 वां जन्मदिन बुधवार को बड़ी ही धूम धाम से पूरे जिले में मनाया गया।
इसी क्रम में सरोजनीनगर में पारख महासंघ के विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र रावत के नेतृत्व में बन्थर में राहुल रावत, ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील कुमार रावत व भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान व सूरज रावत ने रहीम नगर पड़ियाना में राहुल रावत, अनूप कुमार, लतीफ नगर में मधु चौरसिया सहिजनपुर गाँव में ऊषा रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत वादे खेड़ा गाँव में नरपति सुमन, गढ़ी चुनौती, हरौनी, तेरवा कटी बगिया, भटगांव, ट्रासपोर्ट नगर सहित कई जगह पर केक काटकर व नशा मुक्त का संदेश के साथ कैंडिल मार्च निकालकर लोगों ने जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील रावत, भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, राहुल वर्मा, रमेश रावत, प्रधान प्रतिनिधि भटगांव विपिन कुमार उर्फ पीनू, रोहित रावत, श्रवण कुमार, राहुल तिवारी, अजय साहू, अंकित तिवारी, लवकुश रावत व भवानी सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




