उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

खनन माफियाओं ने खेत में जबरन खोदवायी बालू, भतीजों ने ताऊ की ईंट से कूचकर की हत्या

खनन माफियाओं ने खेत में जबरन खोदवायी बालू
सकरन/सीतापुर। थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने एक व्यक्ति के खेत से जबरन बालू खोदवा ली। खेत मालिक द्वारा मामले में उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। तम्बौर थाना क्षेत्र के रिहार गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र पुत्तीलाल ने अधिकारियों को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी जमीन चार किमी दूर सकरन थाना क्षेत्र के लखुआबेहड में स्थित है, जिसका गाटा संख्या 144,146,147 है। आरोप है कि उक्त जमीन में थाना क्षेत्र के दुबियनपुरवा मजरा पुरवा आचार्य निवासी रामकुमार पुत्र चंद्रिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध खनन करके जबरन बालू खोदवा ली। जब राजेश कुमार ने अपने खेत में बालू खोदने से मना किया तो खनन माफियाओं ने उसके साथ गाली-गलौज की राजेश कुमार ने मामले में जिलाधिकारी ,जिला खनन अधिकारी एसडीएम व स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर खनन माफियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

फिर रिश्तें हुए तारतार, भतीजों ने ताऊ की ईंट से कूचकर की हत्या
सीतापुर। मछरेहटा थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने की घटना सामने आयी है। यहां भतीजों ने अपने ही ताऊ की ईंट से कूचकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे नशे में धुत होकर आपसी विवाद बताया जा रहा है, जिसके बाद घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन भतीजो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना मछरेहटा थाना इलाके की है। यहां के ग्राम भिठौरा निवासी सगे चेचेरे भाइयों में आपसी विवाद हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, अनूप,पंकज और केशन से चेचेरे भाई अमरपाल पुत्र सोबरन का बाजार में शराब के नशे में घुत होकर मारपीट हो गयी। परिजनों का कहना है कि दोनों पक्षो में मारपीट के बाद सोबरन अपने बेटे अमरपाल को घर ले आये लेकिन अनूप,पंकज और उनके पिता केशन ने बदला लेने की नियत से उसके घर पर तीनो ने धावा बोल दिया। विवाद के दौरान पिता और दो पुत्रों ने घर पहुंचकर ताऊ सोबरन पर ईंटो से प्रहार कर दिया और उसे मरणासन्न हालात में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान सोबरन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close