उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

स्थानांतरित डीसीपी दक्षिणी को भावुक मन से मातहतो ने दी विदाई

दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर स्थानांतरित डीसीपी विनीत जायसवाल के सम्मान में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के डीसीपी विनीत जायसवाल को पुलिस अधीक्षक गोंडा के पद पर स्थानांतरित होने पर रविवार को उनके कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।एडीसीपी शंशाक सिंह व कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी सहित सभी इंस्पेक्टरो व थानेदारो,कर्मचारियों ने डीसीपी विनीत जायसवाल को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।

एडीसीपी शंशाक सिंह ने कहा कि डीसीपी के पद पर रहते हुये सर ने कभी भी किसी के साथ मतभेद नही किया।उन्होने उनके साथ काम के दौरान के अनुभवों को साझा किया।विदाई समारोह में डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की भलाई के लिए बनी है, इसलिए जनता के प्रति संवेदनशील होना बहुत जरूरी है।उन्होने एसीपी व थानेदारो से कहा कि आप लोग जितना लोगो से वार्ता ओर प्यार करेगे वह आपके लिये फायदेमंद होगा।

इस दौरान एसीपी व थानेदारो ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। डीसीपी विनीत जायसवाल के 11महीने के कार्यकाल की सराहना करते हुये मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के सयुक्तमंत्री अनुपम मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह,शिवा मिश्रा,नासिर ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दी।इस मौके पर मोहनलालगंज के अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह, गोसाईगंज इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा,सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी,कृष्णानगर इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह,सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अजंनी कुमार मिश्रा,बंथरा इंस्पेक्टर हेमंत राघव,बाजारखाला इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य, बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद राणा,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी,डीसीपी वाचक कलम किशोर अग्निहोत्री,मीडिया सेल प्रभारी अभिषेक सिंह सहित समस्त कार्यालय स्टाफ मौजू्द रहा।

Related Articles

Back to top button
Close