उत्तर प्रदेशलखनऊ

चकाचक सड़कें व रोशनी से नहाया नजर आएगा महोली टाउन

नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में पास हुए 20 करोड़ के प्रस्ताव
चेयरपर्सन की अगुवाई में खींचा गया विकास का खाका
महोली/सीतापुर। शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक हुई। जिसमें नहर पंचायत में विकास कार्यों का खाका खींचते हुए 20 करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए। इसमें सड़क, प्रकाश व्यवस्थाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। बैठक में सभासद व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। बीते माह सम्पन्न हुए नगर पंचायत के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित चेयरपर्सन केतुका व सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद नगर के बाशिंदों को नगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर होने वाली बोर्ड बैठक का इंतजार था।

बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में बोर्ड की पहली बैठक हुई। जिसकी नगर पंचायत अध्यक्ष केतुका ने अध्यक्षता की। बैठक में बोर्ड के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में नगर पंचायत में 20 करोड की लागत से कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें खासकर इंटरलॉकिंग, नाला-नाली, स्ट्रीट लाइट तथा जनहित में निशुल्क पेयजल कनेक्शन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, जिसके लिए सहमत बनी। इस दौरान चेयरपर्सन व सभासद तथा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, लिपिक रवि गुप्ता, आशुतोष दीक्षित, अरुण बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close