विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान के प्रति किया गया जागरूक

बिसवां/सीतापुर। बेनीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा प्रथम में विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की शपथ ली। विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान के तहत बेनीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा प्रथम के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में उत्तर प्रदेश ने ठाना है। रैली के पहले संकुल शिक्षक कौशल किशोर ने बच्चों को साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए शपथ दिलाई और ग्रामीणों से साफ सफाई के लिए अपील किया।
उन्होंने जेई, इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से बचाव के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की बात भी कहीं। अध्यापिका ज्योति श्रीवास्तव ने ग्रामीणो को जागरूक करते हुए कहा कि अगर गन्दगी के कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब रहेगा तो उनका मन और मस्तिष्क पढ़ाई में निश्चित तौर पर नहीं लगेगा। इसलिए आप सभी लोग अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस मौके पर समाजसेवी काशी राम भार्गव , सुषमा बौद्ध, प्रेरणा प्रेरक अत्यदीप आदि लोग मौजूद रहे।



