Uncategorizedआगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरखेलब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार शुरू

तीन दिनों तक नहीं करेंगे प्रशासनिक कार्य

बुधवार को फुकेंगे पुलिस प्रशासन का पुतला

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली में अधिवक्ताओं पर दर्ज एफआइआर के विरोध में वकील सोमवार से संघर्ष तेज करेंगे सोमवार से तीन दिन के लिए राजधानी के वकील कामकाज ठप कर विरोध जताए इस दौरान तहसीलों से लेकर राजधानी तक पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका जाएगा यही नहीं पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर के लिए वकील कोर्ट की शरण में है मोहनलालगंज में दो वकीलों को हवालात में पीटने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस ने 300 वकीलों पर एफ आई आर दर्ज कर दी जिसके विरोध में राजधानी के वकीलों ने पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है.

महापंचायत के जरिए पुलिस कर्मियों पर एफआईआर और पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग कर चुकी राजधानी के वकीलों ने मोहनलालगंज बार एसोसिएशन भवन में बैठकर न्याय के लिए संघर्ष तेज करने का बिगुल फूंक दिया है तहसील से लेकर कलेक्टर तक कामकाज रहेगा ठप यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की अगुवाई में राजधानी की समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्या फैसला लिया है कि सोमवार से बुधवार तक सभी तहसील और कलेक्टर में कामकाज ठप रहेगा वकीलों ने रजिस्ट्री और सभी तरह के कार्य से रहने की बात कही जबकि बुधवार को राजधानी में वकील प्रशासनिक के साथ ही न्यायिक कार्य का भी बहिष्कार कर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करेंगे वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए कोर्ट में मुकदमा दर्ज की बात तय की है

साथ ही यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की अगुवाई में राजधानी की समस्त के पदाधिकारियों की संयुक्त समिति बनाई गई है जो कि आंदोलन तेज करने की रणनीति तय करेगी बैठक में बार काउंसिल के सदस्य प्रेस मिश्रित सेंट्रल बार एसोसिएशन महामंत्री बृजेश यादव लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र व अध्यक्ष सुरेश पांडे तथा मोहनलालगंज बार ऐसे क्षण के महामंत्री राम लखन यादव अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला के पी यादव राजीव त्रिपाठी शिव मोहन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों व सैकड़ों वकील मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close