उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नाना का इलाज कराने आये युवक पर चाकू से हमला, सोने की जंजीर लूटी

  •  बीती रात शहर के डीएम कालोनी इलाके में हुई घटना

बांदा। शहर में बेखौफ होकर अपराधी आए दिन लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस लगातार हो रही घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार की रात शहर के पास इलाके डीएम कालोनी मुहल्ले में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक को दबोच लिया। उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

घायल का आरोप है कि हमलावर उसके गले में पड़ी ढाई तोले सोने की जंजीर लूटकर ले गए हैं। घायल ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ निवासी उदित गुप्ता मंगलवार की रात अपने भाई के साथ नाना को दिखाने अस्पताल जा रहे थे, तभी जीआईसी ग्राउण्ड के पास अचानक 8-10 युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारने पीटने लगे। उदित ने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे चाकू उसके गले में जा लगी। इससे वह लहूलुहान हो गया।

हमलावर उसके गले में पड़ी ढाई तोला सोने की जंजीर लूट ली। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। घायल युवक ने बताया कि उसने सामर्थ नाम के एक युवक को पहचान लिया है।

घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर आरके सिंह ने बताया कि जीआईसी ग्राउण्ड के समीप उदित गुप्ता पर उसके तीन दोस्तों ने ही हमला किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

समग्र चेतना के लिए बांदा से अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button
Close