उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

महिला आयोग की अध्यक्ष के निरीक्षण में वन स्टॉप सेंटर फेल, लोकबंधु अस्पताल पास

लोकबंधु अस्पताल की व्यवस्थाओं पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जाहिर किया संतोष

राहुल तिवारी

लखनऊ। महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने गुरुवार को कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर व आशियाना स्थित लोक बंधु हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अध्यक्षा ने जहां लोकबंधु अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया वहीं वन स्टॉप सेंटर में कौशल विकास केंद्र ना चलाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने गुरुवार को किए गए निरीक्षण में बताया उन्हें वन स्टॉप सेंटर में कौशल विकास केंद्र चलता नही मिला जिस पर वहां के अधिकारियों को चेतावनी दी गयी है। उन्होंने बताया कि लोकबंधु अस्पताल में सभी व्यवस्थाये दुरुस्त एवम संतोष जनक पाई गई।

उन्होंने लोक बंधु हॉस्पिटल में साफ-सफाई को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन व अधिक्षक अजय त्रिपाठी की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हॉस्पिटल में बने बच्चों के वार्ड तथा महिला वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर मरीजों से भी बात की गई जिसमें मरीजों व तीमारदारों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की।

महिला वार्ड तथा बच्चों के वार्ड मे दी जा रही सुविधाओं को? लेकर हॉस्पिटल प्रशासन को दी बधाई व हास्पिटल में कम मरीज होने पर भी सवाल उठाये

Related Articles

Back to top button
Close