मंदिर की आरक्षित भूमि पर दबंगों का कब्जा तहसीलदार ने रोका निर्माण

मंदिर की आरक्षित भूमि पर दबंगों का कब्जा तहसीलदार ने रोका निर्माण
केशवकुँज शान्तीनगर के सचिव ने कालोनीवासियों के लिए छोड़ी भूमि पर मकान निर्माण
अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना संवाददाता
सरोजनीनगर । वार्ड राजा बिजली पासी—२, सरोजनीनगर कोतवाली के अर्न्तगत केशवकुँज, शान्तीनगर में रहीमाबाद के खसरा सँख्या—28 में की गयी प्लाटिंग सोसाईटी के सचिव सी०के० गुप्ता निवासी महानगर लखनऊ ने कालोँनीवासियों की माँग /शर्तोंं के अनुसार मंदिर हेतु जमीन चिन्हित करके छोड़ी गयी थी, और यह भी तय हुआ था, कि मंदिर निर्माण कालोनीवासी अपने अनुसार करायेंगे ।
केशवकुँज कालोनीवासी शेखर ने मंदिर के लिए आरक्षित खाली पड़ी भूमि पर काफी दिनों से निगाहें गड़ाये हुए था । विगत दिनों से धीरे—धीरे उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरु किया कालोनीवासियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो कहा कि हम सचिव सोसाइटी से रजिष्ट्री करा ली है, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । उक्त सम्बन्न में जब सोसाईटी के सचिव सी०के० गुप्ता से फोन नं—9005754592 पर वार्ता हुई तो सचिव ने बताया किउक्त भूमि मंदिर के लिए ही है कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन को बराबर करने के लिए बात की थी ।
मंदिर की उक्त भूमि का विक्रय हमने नहीं किया । मंदिर के लिए आरक्षित भूमि पर मंदिर ही बनेगा । कालोनीवासियों ने सचिव की वार्ता के क्रम में कोतवाली सरोजनीनगर, एस०डी०एम० सरोजनीनगर से की गयी शिकायत पर लेखपाल व अधिकारियों को मौके पर शेखर द्वारा इकरारनामा या रजिष्ट्री साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराने में अस्मर्थ होने पर निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया ।



