14 नवंबर को लखनऊ में होगा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का महासम्मेलन: अनिल शुक्ला

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार गुप्ता और सदस्य अजय बाजपेई सहित जिला के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 14 नवंबर को लखनऊ में संगठन का महासम्मेलन के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की गई तथा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान उनके विकल्प पर चर्चा हुई।
संगठन के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक नितिन अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश महामंत्री संगठन बृजेश शुक्ला और संगठन के तमाम पदाधिकारियों के नेतृत्व में इस महासम्मेलन का आयोजन किया जाना है इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मंत्रीगण होंगे।
इस महासम्मेलन को अभूतपूर्व व सफल बनाने के लिए लखीमपुर जिला से संगठन के पदाधिकारियों और लगभग 1000 व्यापारियों को शिरकत कराने का लक्ष्य है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से व्यापारियों व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महासम्मेलन को सफल बनाने में महत्व भूमिका निभाने की अपील की है




