उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ मीडिया ओलंपिक  ‘ सीजन 2’ का भव्य शुभारंभ

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ मीडिया ओलंपिक  ‘ सीजन 2’ का भव्य शुभारंभ

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने परंपरागत तरीके से किया मीडिया ओलंपिक का उदघाटन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ, 9 दिसंबर। मीडिया से जुड़े लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य के साथ ‘मीडिया ओलंपिक’ के दूसरे संस्करण का भव्य शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को मुख्यमंत्री में मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर सूचना निदेशक अंशुमान, मान्यता प्राप्त संवाददाता एसोसियेशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सुरेश बहादुर व राजकुमार के साथ खेल जगत के तमाम दिग्गज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस बारे में आयोजन सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मीडिया ओलंपिक में मीडिया में किसी भी माध्यम से जुड़े लोग और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। इसमें किसी भी आयु वर्ग में प्रतिभााग किया जा सकता है। इसके विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया ओलंपिक के पहले दिन बैडमिंटन, कैरम व शतरंज के मुकाबले आयोजित किए गए। रविवार को एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, फुटबॉल शूट आउट और रस्साकसी की स्पर्धाओं का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष मीडिया ओलंपिक का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि मीडिया कर्मियों व उनके परिवारों के सदस्यों को भी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

Related Articles

Back to top button
Close