उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई वर्चुअल संभाषण प्रतियोगिता

सरोजनी नगर । आजादी  का अमृत महोत्सव अन्तर्गत जन शिक्षण संस्थान (साक्षरता निकेतन एवं एमवा) लखनऊ व जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधीकस्तूरबा  बालिका विद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान में बालिका दिवस के अवसर पर अध्ययनरत बालिकाओं के मध्य वर्चुअल सम्भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे शिक्षा, हुनर एवं स्वावलम्बन में महिलाओं की भूमिका, राष्ट्र निर्माण मे महिलाओं का योगदान तथा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ विषयों पर बालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए उच्च कोटि की सराहनीय प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा दी गयी।

निर्णायक मण्डल में डा0 प्रियंका सिंह भदौरिया (जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी), डा0 विश्राम प्रजापति (स्वतन्त्र लेखक, सम्पादक एवं शिक्षाविद), सुश्री ज्योत्सना श्रीवास्तव (स्वतन्त्र लेखिका एवं सम्पादक), श्रीमती रीता सिंह (एसोसिएट इन्सपेक्टर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक), सुश्री गीता व सुश्री मुक्ता तिवारी (प्रशिक्षिका) रही।

स्वागत उद्बोधन विश्वजीत पाण्डेय (जिला समन्वयक बालिका शिक्षा), संयुक्त संचालन सौरभ कुमार खरे एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव (निदेशक जन शिक्षण संस्थान सा0नि0 एवं एमवा) एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार व  पन्नालाल ने किया।

वर्चुअल सम्भाषण प्रतियोगिता में एक सैकड़ा से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन शशीबाला, नीलिमा सिंह, सुनीता यादव, ममता सिंह, निधि श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, सुधा यादव, वन्दना अवस्थी सहित एक सैकड़ा से अधिक बालिकाओं ने वर्चुअल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दोनो जन शिक्षण संस्थानों के सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा एवं सुश्री किरन दशमाना का संयोजन रहा।

Related Articles

Back to top button
Close