उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला व मासूम बेटे को ठंड से ठिठुरता देख महिला सिपाही ने दिया कबंल

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज। कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर पहने मासूम बच्चे को गोद में लिये ठिठुरती एक बेबस मां न्याय की आस लेकर शुक्रवार को मोहनलालगंज कोतवाली की महिला हेल्पडेस्क पहुंची।

पीड़िता देशपति, निवासी कुंदनखेड़ा, ने पड़ोस की महिला द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली का दरवाजा खटखटाया था।महिला हेल्पडेस्क पर तैनात महिला सिपाही सपना की नजर जैसे ही ठंड से कांपती मां और उसके मासूम पर पड़ी, उसने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल नया कंबल मंगवाया और पहले पीड़िता व उसके बच्चे को ओढ़ाकर ठंड से राहत दिलाई। इसके बाद पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़िता की आपबीती सुनी और तहरीर लेकर आरोपी पड़ोसी महिला के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया।

कोतवाली परिसर में महिला सिपाही सपना का यह मानवीय चेहरा देखकर मौजूद लोगों ने भी उसकी सराहना की। ठंड में ठिठुरते मासूम को मिली यह गर्माहट न सिर्फ शरीर को, बल्कि इंसानियत पर विश्वास को भी सुकून दे गई।

Related Articles

Back to top button
Close