कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटियो को अश्लील वीडियो दिखाकर की छेड़छाड़
मोहनलालगंज। (राहुल तिवारी) गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बेटियों के साथ अनुचित हरकतें करने और पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति घर में उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर बेटियों को अशोभनीय वीडियो दिखाता और उनके साथ गलत हरकतें करता था। बच्चियां भयवश चुप रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने मां को पूरी बात बताई। बीते 6 सितम्बर की रात आरोपी ने बेटियों के सामने ही पत्नी के साथ मारपीट कर अमर्यादित व्यवहार किया। घटना का विरोध करने पर उसने पत्नी व बेटियों को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
महिला ने साहस जुटाकर गोसाईगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता व उसकी बेटियों ने राहत की सांस ली।




