समाज में फैली विसंगतियों को सरकार व शाशन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है पत्रकार: कमलेश प्रताप सिंह

समाज में फैली विसंगतियों को सरकार व शाशन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है पत्रकार: कमलेश प्रताप सिंह
सरोजनीनगर तहसील में तहसील बार एशोसिएशन द्वारा किया गया पत्रकार सम्मान समारोह
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| सोमवार को सरोजनीनगर तहसील के अधिवक्ता कैंपस में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजनीनगर तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह द्वारा की गई कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों का अधिवक्ताओं द्वारा माला पहनाकर व उपहार देकर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार सदैव समाज के लिए दिन-रात परिश्रम कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है और समाज में फैल रही विसंगतियों को सरकार व शाशन तक पहुंचाने का काम करता है ।
इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकारों का समय, समय पर उत्साहवर्धन किया जाए आज हमें अवसर प्राप्त हुआ है हम अपने अधिवक्ता साथियों के साथ पत्रकारों का सम्मान भी सम्मान करें| कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अजय रावत ने किया|
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तम हिंदुस्तान हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक अशोक कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह चौहान ,आशीष सिंह, नीरज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र तिवारी, गुलाब सिंह, राहुल तिवारी, अर्जुन सिंह,मोनू सिंह ,संतोष उपाध्याय, डॉक्टर विश्राम प्रजापति ,वेद प्रकाश तिवारी, अनुज तिवारी ,पंकज प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापति ,शुक्ला संदीप, मलिक मोहम्मद, अनिल कुमार सिंह ,कैलाश, कृष्ण द्विवेदी,, रामराज ,आनंद सिंह, सूरज, पीर मोहम्मद, मुकेश रावत, कमलेश चौधरी ,पवन तिवारी, कृष्णा द्विवेदी ,कृष्णा सिंह सहित सभी पत्रकारों का सम्मान अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ,एडवोकेट प्रभात शुक्ला, एडवोकेट राजेंद्र यादव, एडवोकेट मनोज यादव, एडवोकेट प्रेम शंकर यादव, एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट राम सुचित यादव, एडवोकेट रेनु देवी ,एडवोकेट बच्चा-वाजपेयी, एडवोकेट दिनेश सिंह ,एडवोकेट रमाकांत, एडवोकेट अजय कुमार, एडवोकेट बीपी तिवारी, एडवोकेट अशोक पाल, एडवोकेट मनोज यादव, एडवोकेट नागेन्द्र तिवारी, डवोकेट प्रमोद सिंह सहित कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं ने पत्रकारों को माल्यार्पण कर उपहार देकर सम्मानित किया।



