उत्तर प्रदेशसमग्र समाचार

जितेन्द्र मेहरोत्रा बने अध्यक्ष, प्रणीत सिंह उपाध्यक्ष

थोक केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार का चुनाव सम्पन्न
सीतापुर। शुक्रवार को थोक केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भन्डार के चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराया गया। जिसमें सर्व सम्मति से प्रबंध कमेटी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जिसके बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें जितेंद्र कुमार मेहरोत्रा को अध्यक्ष प्रणीत कुमार सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है।

सदस्य पद पर रामकृष्ण पाल निवासी खैराबाद सीतापुर दीप्ति मेहरोत्रा पत्नी अनुराग, मोहल्ला चौबे टोला सीमा महेंद्र पत्नी शैलेश चंद्र, नई बस्ती पुनीत कुमार पुत्र रविंद्र पाल मोहल्ला, बटगंज अमित सिंघल पुत्र शिवप्रसाद विश्वास, ओम प्रकाश शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण, लोहार बाग जितेंद्र कुमार मेहरोत्रा, आशीष कनौजिया पुत्र रमेश चंद्र, ग्राम खगरिया मऊ विनीत मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, खैराबाद प्रणीत कुमार सिंह चुने गए तथा जो सदस्य शासन द्वारा नामित किए गए है उनके नाम रामजी गिहार, श्याम नाथ मंदिर मुकेश मिश्रा को नामित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां नवीन कुमार शुक्ल द्वारा सभी निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ डिकर कार्यभार ग्रहण कराया और सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए इनके नेतृत्व में आशा व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button
Close