पेयजल पाइप बिछाने से हुए रास्तों में गड्ढे

सिधौली/सीतापुर। विकासखण्ड गोन्दलामऊ अन्तर्गत ग्राम चौपरिया में जलनिगम द्वारा बनवाई गई टंकी और जलापूर्ति हेतु पाइप बिछाने से गांव के ज्यादातर रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं और किसी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्राम चौपरिया में जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाई गई है और पूरे गांव में जलापूर्ति हेतु पाइप बिछाये गये हैं परन्तु इस पूरी विकास प्रक्रिया का परिणाम यह हुआ है कि पूरे गांव में रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं। गांव में देवीदयाल पासी के मकान से लेकर छोटे मौर्य के मकान तक रास्ता पूरी तरह खराब हो गया है और जगह जगह पर पानी भरा हुआ है।
इसी तरह से ग्राम चौपरिया से रामपुर सम्पर्क मार्ग, जिस पर खड़ंजा लगा हुआ है, दुर्दशा का शिकार है। मनोहर के मकान से सुरेश के मकान तक तथा हुसेनी के मकान से महावीर पाल के मकान तक के रास्तों पर भी जल भराव के चलते लोगों का आना-जाना दूभर है। बरसात का मौसम होने के कारण आए दिन बारिश होती है और पानी भर जाता है। हुसेन, सुरेश, सर्वेश, देवी दयाल पासी, छोटकन पासी, श्रीकान्त मिश्र और छोटकन पासी ने बताया कि गांव के रास्तों पर गड्ढे और जलभराव होने के कारण लोगों को रात में आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। यदि कोई अनजान व्यक्ति दोपहिया वाहन से गांव में आये तो कोई दुर्घटना भी हो सकती है।
ग्रामीणों ने रोष प्रगट करते हुए कहा कि इस समस्या से ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस सन्दर्भ में बात करने के लिए ग्राम प्रधान से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु सम्पर्क नहीं हो सका।




