जल भराव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने की बैठक

लखनऊ। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा शनिवार को जलभराव एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं एनएच 23 में स्थानीय प्रशासन की सामूहिक बैठक ली गई जिसमें तमाम समस्याओं के निराकरण हेतु फैसले किए गए।
बैठक में सेक्टर आई से खजाना चौराहा होते हुए रेलवे लाइन तक के नाले का जीर्णोद्धार विकास प्राधिकरण द्वारा रेलवे लाइन के नीचे बने हुए ऊंचे कन्वर्ट को नीचे करने का एवं समुचित सफाई कराने का आदेश रेल विभाग को दिया गया। शहीद पथ के नीचे एनएचएआई द्वारा बनाए गए कन्वर्ट को एलडीए से आ रहे नाले की कन्वर्ट को मिलाने का एनएचआई विभाग को कहा गया 21 किलोमीटर की किला मेहंदी ट्रेन जो की कच्ची है उसे पक्का कराने हेतु सिंचाई विभाग को पत्र भेजा गया।
सेक्टर 8 में जलभराव हेतु नगर निगम को अतिरिक्त पंपिंग स्टेशन बनाने हेतु आदेशित किया एवं पुराने बने हुए पंपिंग स्टेशन को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने हेतु आदेशित किया गया। शांति नगर रहीमाबाद त्रिमूर्ति नगर वडाली खेड़ा अलीनगर सुनहरा सरोजनी नगर वार्ड प्रथम जल निकासी हेतु नगर निगम अभियंताओं को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। इंडिगो दो के सेक्टर 3 में झीलों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेशित किया गया झीलों को आपस में जोड़ने के लिए आदेशित किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कानपुर रोड का विस्तार हो रहा है जिसमें एक बड़े नाले का प्रावधान नादरगंज से लेकर सई नदी तक निर्माण किए जाने का प्रस्ताव एनएचआई को दिया गया अलीनगर सुनहरा की मेन रोड एवं नाले के निर्माण हेतु नगर निगम को आदेशित किया गया। कानपुर रोड से जुड़ी 32 बटालियन से हरिओम नगर होते हुए नहर तक की पटरी के किनारे वाली सड़क के निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम को दिया गया।
बैठक में एडीएम सिटी, मुख्य अभियंता लखनऊ विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता नगर निगम, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी क्षेत्रीय पार्षद बिना रावत, स्थानीय नेता ज्ञानेश पांडे स्थानीय नेता शालू सरदार, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, समाजसेवी सिद्धार्थ पांडे, सौरभ अवस्थी मौजूद रहे। उक्त जानकारी केंद्रीय मंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा लखनऊ सीट से भाजपा सांसद/मंत्री के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने दी।



