विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लगे जनसुनवाई शिविर में 19 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

सरोजनीनगर विधायक की टीम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में विधायक आपके द्वार अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सैदपुर पुरही गांव में लगाए गए जनसुनवाई शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई जन समस्याओं का अंबार लग गया। यहां पर पेंशन, किसान सम्मान निधि, आवास आदि से संबंधित 136 समस्याएं दर्ज हुई,जिनमें 19 शिकायतों का तुरंत ही निपटारा कर दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए फरियादियों को जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया गया है। ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता मुरलीधर दीक्षित द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक कार्यालय से विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, अखिलेश सिंह व उनकी टीम मौजूद रही, इसके साथ ही क्षेत्र से भाजपा नेता शिव कुमार सिंह चौहान, विनय दीक्षित, अतुल सिंह माखन, अनिकेत सिंह, रितेश सिंह, सुभाष पासी, नीरज साहू, अजय शुक्ला, समर सेन, उमेश गुप्ता, प्रदीप त्रिवेदी सोनू, राजू शुक्ला, गोविंद सिंह, दल बहादुर सिंह सूरज रावत समेत तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।




