उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

भाजपा के पालिकाध्यक्ष जिताएं, तो विकास को कोई नही रोक सकता- डॉ अम्मार

पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की नुक्कड़ सभाएं

सीतापुर। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और यदि कस्बा पैंतेपुर में भी इस पार्टी का समर्थित प्रत्याशी नगर अध्यक्ष बन जाए तो कस्बे के विकास को कोई भी रोक नही सकता है। यह उद्गार पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉक्टर अम्मार रिजवी ने कस्बा खैराबाद की भाजपा प्रत्याशी बेबी अभिषेक गुप्ता व पैंतेपुर की प्रत्याशी जैनब जहां पत्नी उरूज़ आलम के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि खैराबाद में परिवर्तन लाने के लिए हर वर्ग तैयार है।

परिवर्तन की उधर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने भी कस्बा के माखूपुर में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी खैराबाद मंे भाजपा के अध्यक्ष बनाए और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर कस्बे के विकास के पहिया की गति बढ़ाए। भाजपा प्रत्याशी बेबी गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि भुलनपुर, करनपुर, ललियापुर, रोजा दरवाजा, काजियारा आदि मोहलेवासियो की जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो मे विगत वर्षों में कोई विकास कार्य न होने की बात कही। अगर विकास के नाम पर देखा जाए तो खैराबाद में कुछ भी विकास नहीं हुआ जो अभी तक हो जाना चाहिए था। कई जगह है तो ऐसी हैं जहां निकाय की जमीन पर भी कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया हमको अगर मौका मिलता है तो सबसे पहला प्रयास यह होगा कि निकाय की जमीन पर कब्जा हटाने का कार्य किया जाएगा। पैतेंपुर में नुक्कड़ सभा में
डॉक्टर रिजवी ने कहा अल्पसंख्यकों का दायित्व है कि वे हिंदुओं के सम्मान एवम सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने कहा की वैसे पैंतेपुर अपनी गंगा यमुना संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।

वहां कभी भी सांप्रदायिक विवाद की स्थिति उत्पन्न ही नहीं हुई है। भाजपा की सरकार सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इस कस्बे का विकास भी जैनब जहां ही करवा सकती है। किसी अन्य प्रत्याशी में इस कस्बे का विकास करने की कोई क्षमता ही नहीं है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन उरूज़ आलम, मुन्ना आवेश,दुर्गेश गुप्त, दिनेश यादव, एकरामुदीन, वसी अहमद, कदीर मियां राजेश सिंह, मनोज शुक्ल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

क्षत्रिय समाज और मौर्य समाज ने बैठक करके नेहा अवस्थी को दिया समर्थन

शनिवार को क्षत्रिय समाज और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने नेहा के समर्थन में बैठक की और समर्थन दिया। नेहा ने समर्थकों का आभार व्यक्त किया। भाजपा उम्मीदवार ने शहर के मोहल्लों का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिला। क्षत्रिय समाज की ओर से लैण्डमार्क होटल में भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन में बैठक का आयोजन किया गया। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने नेहा अवस्थी को चुनाव जिताने के लिए क्षत्रिय समाज से एकजुट हो जाने का आह्वान किया। पूर्व एमएलसी रकेश सिंह ने कहा कि नेहा अवस्थी पढ़ी लिखी और जानकार महिला हैं, स्वविवेक वह नगर पालिका का कुशलतापूर्वक करेंगी। विनय प्रताप सिंह, संजय सिंह, टी.पी. सिंह, अवनीश सिंह, आदित्य सिंह, श्याम पाल सिंह, धीरेन्द्र चौहान, मुनीन्द्र अवस्थी, विपिन बाजपेयी आदि ने भी नेहा अवस्थी जी को वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 13 के काली माता मंदिर के प्रांगण मे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बैठक करके नेहा अवस्थी को समर्थन दिया। वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्यामलाल कनौजिया और अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष नागेन्द्र वाल्मीकि ने कनौजिया समुदाय को भाजपा सरकार की ओर संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button
Close