हरौनी चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को भारत लोक शिक्षा परिषद की कार्यकत्रियों ने बांधी राखी

हरौनी चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को भारत लोक शिक्षा परिषद की कार्यकत्रियों ने बांधी राखी
समग्र चेतना/ अक्षत सिंह
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इकाई भारत लोक शिक्षा परिषद के द्वारा अपने एकल अभियान के तहत भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व पर बंथरा थाने की हरौनी पुलिस चौकी पर इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गई।
संघठन की महिलाओं ने अपने पुलिस कर्मी भाइयों की लंबी आयु की कामना की तो चौकी के पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें भाई की तरह हमेशा रक्षा करने का वचन दिया।
भारत लोक शिक्षा परिषद की तरफ से सरिता रावत ने बताया की उनका अभियान कई गांवों में चल रहा है। उन्होंने कहा हम लोगों की ही सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को अपनी बहनों व परिवार से दूर रहना पड़ता है और वो भी हमारे भाइयों की ही तरह हैं इसीलिए संघठन द्वारा मंगलवार को यह कार्यक्रम रखा गया।
सरिता समेत लगभग एक दर्जन महिलाओं ने बन्थरा थाना क्षेत्र के हरौनी स्थित हरौनी चौकी के चौकी इंचार्ज राहुल व चौकी के समस्त स्टाफ़ को राखी बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना की।




