उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सकरन इकाई का हुआ गठन, रविवार को हिंदू शेर सेना सीएम आवास तक करेगी पैदल मार्च

सकरन/सीतापुर। कस्बे में जायसवाल क्लाथ हाउस पर आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोशिएशन की बैठक का आयोजन ऐप्जा के क्वार्डिनेटर अनुराग एम सारथी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सकरन ब्लाक पत्रकार संघ की कमेटी का गठन किया गया, जिसमे सर्व सहमति से वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार जायसवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा संरक्षक रोहित प्रताप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत, उपाध्यक्ष छोटेलाल चौहान,संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी राममोहन राजपूत, महामंत्री अमरेन्द्र मिश्र, संयुक्त सचिव मो. आलम तथा प्रभारी पवन तिवारी को बनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में सकरन इलाके के पत्रकार मौजूद थे।

रविवार को हिंदू शेर सेना सीएम आवास तक करेगी पैदल मार्च
मंदिरो के समीप स्थित मदिरा मांस की दुकानें बंद कराने की मांग
सीतापुर। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के द्वारा राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के द्वारा शहर में जो मांस और मदिरा की दुकान 100 मीटर मंदिर के दायरे में स्थित हैं उनको हटाने के लिए शासन और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व सीतापुर प्रशासन को दो बार ज्ञापन इंडियन होटल जो कि हनुमान मंदिर के निकट स्थित है हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया।

एक बार सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इसके बावजूद प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा। इसलिए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना मजबूर होकर के 11 तारीख दिन रविवार को अपनी मांग को लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाने का निर्णय लिया। इस क्रम में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दीपक हिंदू एवं सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ सीतापुर से पैदल चलते हुए लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। कार्यक्रम 11 दिसम्बर दिन रविवार सुबह 11.30 पर सिविल लाइन कार्यालय से यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close