हीरालाल यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

हीरालाल यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। सरोजिनी नगर में बिजनौर स्थित युदनगर में हीरालाल यादव सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्रखर समाजवादी नेता हीरालाल यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने हीरालाल यादव जी द्वारा समाज के लिए दिए गए योगदान को याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हीरालाल यादव जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सरोजनी नगर के बिजनौर रोड पर स्काई पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रखर समाजवादी विचारक हीरालाल यादव की समाधि स्थल पर आज सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में वृंदावन से पधारे डॉ० वृंदावनदास जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत गीता पर व्याख्यान दिया गया।
उन्होंने उपस्थित जनों को खुश रहने का मूल मंत्र दिया। हीरालाल यादव जी की 28वीं पुण्यतिथि पर हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेस की विभिन्न शाखाओं में आज के दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने हीरालाल यादव जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, हीरालाल ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन राम सिंह यादव, पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर, डीके आनन्द, सहदेव सिंह, समाजवादी पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष जयसिंह जयन्त, पूर्व सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग अर्चना राठौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख सरोजनी नगर राम गोपाल सिंह चौहान, पूर्व सभासद राधेलाल यादव, सदस्य जिला पंचायत जितेन्द्र कुमार गुड्डू , सदस्य जिला पंचायत कैप्टन यादव, प्रधान गुरू प्रसाद, पार्षद प्रमोद कुमार, प्रधान राजेन्द्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, काकोरी राम गोपाल यादव, हरिनाम सिंह, प्रतिभा पाण्डेय, पूनम श्रीवास्तव, सुनीता ए० कुमार, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० चित्रा त्रिपाठी व क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय सम्भ्रांत जनो ने उपस्थित होकर हीरालाल यादव जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज की छात्राओं द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किया गया।



