उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेले का हुआ भव्य शुभारंभ 

चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने भोलेनाथ पूजन के साथ किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर के ठीक बाद, द्वितीया तिथि पर, कानपुर रोड स्थित सई नदी के तटवर्ती श्री रेतेश्वर महादेव धाम के समीप आयोजित चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेले का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक के साथ किया गया।

भक्ति रस से सराबोर वातावरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो इस प्राचीन परंपरा का जीवंत प्रमाण बनी। मेले में कई जनपदों से दुकानदारों ने अपनी रंग-बिरंगी दुकानें सजाईं, जहाँ हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्र और स्थानीय व्यंजनों की चहल-पहल रही। बच्चों ने चटोरी गली में गोलगप्पे का स्वाद चखा और झूले झूलकर आनंद मनाया, वहीं महिलाओं ने जमकर खरीददारी की।

मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान श्री राकेश सिंह एवं प्रधान बनी रमेश कुमार गुप्ता सहित कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं – साफ-सफाई, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था सहित।
शंकरी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय स्थित कैम्प कार्यालय से लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक हटिया मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है, जो हमारे सामाजिक भाईचारे को मजबूत करता है। बाबा भोलेनाथ की कृपा से यह आयोजन सफल हो।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत विनय दीक्षित, पार्षद मनोज रावत कुंवर विनोद सिंह, विद्याधर दीक्षित सज्जन पाल, ई. शिव कुमार सिंह चौहान, चच्चू, शिवनारायण सिंह चौहान, प्रधान ईंटगाव मोले पाल, प्रधान गढ़ी चिनौटी रितेश सिंह पूर्व प्रधान शशिकांत तिवारी, प्रधान नानमऊ नीरज सिंह पूर्व प्रधान खुरमपुर संतोष सिंह पूर्व प्रधान बरकताबाद सांवले सिंह पूर्व प्रधान अहमामऊ राकेश रावत पूर्व प्रधान हसनपुर खेवली दिनेश पाल पूर्व प्रधान इंदवारा धर्मेंद्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माखन सिंह अभिषेक सिंह कीर्ति वर्धन सिंह सोनू सिंह आलोक सिंह सुधीर मिश्रा विकास सिंह अचल गौतम संतोष रावत राममिलन रावत पूर्व प्रधान सानू खां रऊफ खान, नदीम अहमद, दिनेश लोधी, दिलीप रावत सहित दर्जनों प्रधान व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
मेला अगले चार दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। हर हर महादेव!

Related Articles

Back to top button
Close