उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हरौनी गांव में लगे बिजली विभाग के शिविर में आया 56 हज़ार का राजस्व

समग्र चेतना ब्यूरो

लखनऊ। सरोजनीनगर के हरौनी गाँव में अवर अभियंता बनी उपकेंद्र रूपेश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कैम्प लगाकर ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्यों का निस्तारण किया गया।उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सहुलियत के लिए कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में हरौनी गाँव के उपभोक्ताओं सहित अगल बगल के गांवो के लोगों ने भी अपना बकाया बिल जमा किया। हालांकि यह एक मुश्त समाधान योजना नहीं थी लेकिन उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया ताकि ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए 8 किलोमीटर दूर ना जाना पड़े।

अवर अभियंता रूपेश सिंह ने बताया कि आज के इस कैम्प में 30 लोगों ने बिल जमा किया है जिसके चलते 56 हजार रुपये का राजस्व जमा हुआ। कैम्प में सरकारी लाइन मैन सुरेश प्रताप सिंह उर्फ भूल्लन सिंह संविदा लाइन मैन सन्जू रावत प्रधान प्रतिनिधि समर शेन सेरा, हरौनी गाँव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close