बंथरा में सपा के दबंग ग्राम प्रधान का बोलबाला, अकूत संपत्ति और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

शिकायतों को अनदेखा कर अधिकारी ही इस भूमाफिया को दे रहे हैं संरक्षण
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी में दबंग भूमाफियाओं का बोलबाला दिन प दिन बढ़ता जा रहा है इन भूमाफियाओं के आगे प्रशासन से लेकर पुलिस भी नतमस्तक है।
मामला कहीं और का नहीं बल्कि राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के कुरौनी गाँव का है जहाँ पर दबंग ग्राम प्रधान व सपा नेता संतोष यादव ने ग्राम समाज व चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है लेकिन प्रशासन के अधिकारी इस ग्राम प्रधान के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। कारण सत्ता के कुछ सफेदपोश नेताओं का भी इस ग्राम प्रधान को पूरा संरक्षण प्राप्त प्राप्त है। सूत्रों का कहना है कि यह दबंग ग्राम प्रधान अपने को बचाने के लिए मोटी रकम भी इन नेताओं को पहुंचाता है। भट्टे के नाम पर अवैध मिट्टी खुदवाकर उसकों बेचना इसकी फितरत है। पुलिस भी इसके रूपये के आगे नतमस्तक है।
जांच में पुष्टि भी हुई की ग्राम समाज व चारागाह की भूमि गाटा संख्या 1787 जिस पर इन्टरलाकिग पत्थर बनाने की फैक्ट्री लगी है धारा 67 यानि कब्जा मुक्त करने का आदेश भी जारी है लेकिन किसी भी अधिकारी में इतनी हिम्मत नहीं की संतोष यादव ग्राम प्रधान के इस कब्जा की भूमि को कब्जा मुक्त करा सके। ग्रामीणों से सीएम योगी से मांग की है कि जांच होनी चाहिए कि आखिर इतनी अकूत सम्पत्ति इस ग्राम प्रधान के पास कैसे और कहा से आई और जमीन को कब्जा मुक्त क्यों नहीं किया जा रहा है। गौरतलब हो कि एक साल में भी प्रशासन का कोई जिम्मेदार इस ग्राम प्रधान के द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त नहीं करा पाया।




