उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

सहिजनपुर के ग्राम प्रधान पर ग्रामीण ने लगाया उसकी जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप

सीएम योगी व डीएम लखनऊ को पत्र भेज कर लगाई न्याय की गुहार

राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर के सहिजनपुर निवासी युवक ने सीएम पोर्टल और लखनऊ के डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि गांव के प्रधान व एक कथित बीजेपी नेता उसकी खरीदी हुई जमीन हड़पने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं साथ ही उसे भू माफिया साबित कर जेल भिजवाने की भी धमकी दे रहे है पीड़ित ने डीएम व सीएम से आरोपियों पर कार्यवाही करने तथा उसकी जमीन की रक्षा करने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रशांत शर्मा ने सीएम व डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उसने वर्ष 2018 में एक किताब भूखंड गाटा संख्या 232 में स्थित ग्राम सहिजनपुर में रकबा 0.253 हेक्टेयर जो कि वर्ष 2018 में न्यायालय उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर द्वारा धारा 143 आकर्षक घोषित की गई थी उक्त भूखंड को पीड़ित द्वारा 2018 में क्रय किया गया था एवं तभी से वह उक्त भूखंड पर शांतिपूर्वक काबिज है।

पीड़ित ने अपने पत्र में कहा है कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में ही अपने भूखंड पर खंबे व तार लगाकर फेंसिंग कराई गई थी वर्ष 2020 में उक्त भूखंड पर प्रार्थी द्वारा न्यू भी भरवाई गई थी। पीड़ित प्रशांत का कहना है कि विगत 4 वर्षों में प्रार्थी के भूखंड पर किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं हुआ है। प्रशांत का आरोप है कि विगत 10-12 दिनों से सहिजनपुर गाँव का प्रधान श्रवण कुमार, कथित भाजपा नेता एवं रेलवे कर्मचारी संजय रावत व ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील कुमार एवं इनके 4-5 साथी प्रार्थी को धमकाने एवं भूमाफिया साबित करने का प्रयास कर रहे हैं एवं स्वयं को ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख का इतिहास बताते हुए प्रार्थी को उक्त भूखंड को छोड़कर भाग जाने की धमकी भी दे रहे हैं।

पीड़ित प्रशांत ने सीएम योगी व जिलाधिकारी लखनऊ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close