आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरखेलगोरखपुरपंजाबपड़तालब्रेकिंग न्यूज़मेरठराज्यलखनऊवाराणसीसमग्र समाचार
नाजायज असलहे व कारतूसो के अलावा चोरी की बाइक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ।बंथरा इलाके में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को नाजायज एक देशी पिस्टल ,एक तमंचा व इनके चार करतूसो के अलावा एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मैनेजर खेड़ा के रतौली गांव निवासी प्रताप शंकर का पुत्र संदीप ,थाना बिजनौर के कैथी निवासी मिही लाल का पुत्र हंसराज व यही के गढ़ी कस्बा निवासी अशोक रावत पुत्र सुजीत को खटोला के पास गिरफ्तार किया है ।इनके पास से एक चोरी की बाइक एक देशी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बत्तीस बोर ,एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बारह बोर के बरामद किया जी
है ।
पुलिस आर्म्स एक्ट व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई के लिए जेल भेज दिया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना लाल, उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, कान्सटेबिल अनुज चौधरी, रामानंद शामिल हैं।




