उत्तर प्रदेशलखनऊ

5 कुंतल गौमांश के साथ दो शातिर गौ तस्कर चढ़े बंथरा पुलिस के हत्थे

एक अभियुक्त के पास से मिला देशी तमंचा व कारतूस

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा पुलिस ने सोमवार को बनी स्थित साई नदी के पास से एक लोडर में लदे 5 कुंतल अवैध गौ मांस व 5 गौवंश के कटे सिर के साथ दो शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया इसमें से एक बदमाश के पास से  देशी तमंचे व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक बंथरा अशोक सोनकर ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साई नदी के पास शातिर गौ तस्कर गौमांश के साथ मौजूद है  पुलिस टीम ने दबिश देकर वहां से मोहमद सुल्तान निवासी इंदिरा नगर व मोहम्द अल्ताफ निवासी हसनपुर जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से लोडर संख्या यूपी 32 पीएन 7839 पर लदा 5 कुंतल गौमांश व 5 गौवंश के कटे हुए सिर भी बरामद किए। अभियुक्त अल्ताफ के पास से पुलिस ने देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बंथरा अशोक सोनकर के अलावा उप निरीक्षक मुन्नालाल, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सिंगर, उप निरीक्षक केशव देव पटेल, कांस्टेबल अनुज चौधरी, मनमोहन सिंह, जय वीर सिंह, मोहित कुमार व सुमित कुमार द्वारा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Close