तपोधाम में कलश यात्रा के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

सीतापुर। पूज्य गुरुदेव योगी नरेश नाथ महाराज (गोरक्ष पीठाधीश्वर इस्माईलाबाद कुरूक्षेत्र हरियाणा)’ की उपस्थिति में योगी गिरधारी नाथ महाराज की तपोस्थली ’श्री तपोधाम आश्रम शास्त्री नगर का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं द्वारा कलश एवं ध्वज यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व मंदिर के सेवादार गुरुप्रीत द्वारा किया गया। कलश यात्रा आश्रम से प्रारंभ होकर सिद्धार्थनगर, कृष्णा नगर एवं हरदोई चुंगी कैप्टन चैराहे होते हुए पुनः आश्रम पहुंची।
तदोपरांत योगी नरेश नाथ द्वारा हवन पूजन किया गया और लंगर प्रसाद वितरण का विशाल आयोजन किया गया। आश्रम संगत सेवादार अरजिंदर अरोडा ने बताया कि यह समस्त कार्यक्रम हर वर्ष 9 फरवरी के दिन सीतापुर तपोधाम आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आश्रम गिरधारी नाथ महाराज की तपोस्थली है। अनभिज्ञ एवं एकांत की खोज करते हुए बाबा ने यहां पर लोक कल्याण हेतु कठोर तप किए हैं।
हरियाणा, पंजाब, जम्मू, कश्मीर दिल्ली,राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से निरंतर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। इस अवसर पर रोशन लाल अरोडा, रतनलाल, मंगाराम, अमरजीत, मदनलाल, मनोज श्रीवास्तव, बलराम चड्ढा, रवि चड्ढा, राजेंद्र, हरभजन, राजेंद्र निप्पी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा, शिव शंकर, केशव मिश्रा, अजय शर्मा, विजय गुप्ता, श्रीकृष्ण दत्त पांडे, राकेश चड्ढा, सतीश मुंजाल, अनिल मुंजाल, रघु अरोडा, आयुष, रघुवीर, अरविंद कालरा, मोनू साहनी, जवाहर लांबा, प्रदीप बोरा कैलाश तलवार, हेमंत आदि सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे लंगर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने।
एएनएम का रोंका गया वेतन
सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा के अंतर्गत शुक्रवार को कम उपलब्धि वाली एएनएम का विशेष प्रशिक्षण होना था। जिसमें से पांच एएनएम मीरा देवी, शाहपुर संतोषी, चन्देसुवा, रेनू भर-भर लक्ष्मी कुसेपा पूनम आदि को विशेष टीकाकरण पखवारे का प्रशिक्षण में भाग लेने में अनुपस्थित रही। जिस कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार पांच एएनएम का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया।




