दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से अरदास

बिसवां/सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पल्हरी गांव निवासी राज कुमार सिंह पुत्र पुत्र विश्वनाथ सिंह ने जनसुनवाई के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर पारिवारिक विवाद में रेउसा पुलिस पर विपक्षियों का पक्ष लेने और उन्हें सह देने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। पीडित राजकुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके मृतक भाई के पैतृक मकान में उनकी बहन ने लगभग एक दर्जन दबंग लोगों के साथ अचानक मकान पर आकर मकान का जबरदस्ती ताला तोड दिया और उसमें अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया।
इस बात का विरोध जब राजकुमार और उनके परिजनों ने किया तो उन्हें बुरी तरह से पीटा और बेज्जत किया गया। इस बात की शिकायत जब थाने पर की गयी तो रेउसा थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मुकुल सिंह वर्मा ने उल्टा शिकायत कर्ता पर ही बिगड गये और दबंगों का पक्ष लेते हुए धमकाने लगे। दबंगों का कहना है कि बहन को छः बीघा जमीन व मकान दिया जाये जबकि मकान की वसीयत पीडित के नाम है।
पीडित राजकुमार को आये दिन अनावश्यक रूप से रेउसा पुलिस थाने पकड ले जाकर बैठाये रहती है तथा कोई कार्रवाई भी नहीं करती जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई और कार्यवाही न किये जाने पर पीडित ने मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना यह होगा कि उसे न्याय मिलती है या शिकायत करने की सजा यह तो समय ही बताएगा।
वैन, बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल
इमलियासुल्तानपुर/सीतापुर। ऐलिया ब्लॉक के कोरैया उदयपुर में तैनात शिक्षिकाओं को लेकर आ रही मारुति वैन संख्या यूपी 32 एफए 3960 जब कोतवाली देहात की कचनार चैकी क्षेत्र में धनुहापुर मोड़ निकट अवस्थी धर्म कांटा के पास पहुंची ही थी। तभी सामने से कोतवाली देहात इलाके के धनुहापुर गांव निवासी असरफ अली पुत्र महंगे अपनी बाइक सीडी डीलक्स संख्या यूपी 34 एपी 4412 से दूध लेकर सीतापुर जा रहे थे। मोड़ होने के चलते शिक्षिकाओ से भरी वैन व दूधिया की बाइक आपस मे टकरा गई। जिससे वैन में सवार शिक्षिकाएं बाल-बाल बच गयी। वहीं दूधिया घायल हो गया तथा वैन छतिग्रस्त हो गयी। वैन में सवार सभी शिक्षिकाएं बाल बाल बच गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कचनार चैकी पुलिस ने घायल दूधिया को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। और वैन को अपने कब्जे में ले लिया है।




