उत्तर प्रदेशलखनऊ
अवैध वसूली करते पकड़े गए फर्जी पत्रकार

सकरन/सीतापुर। कस्बा में गुरूवार को करीब आधा दर्जन तथा कथित पत्रकार एक बोलेरो कार नम्बर यूपी 32जीएम2618 से आ धमके, जो अपने आप को टीवी चौनलों का पत्रकार बता रहे थे। वह लोग कस्बे के मेडिकल स्टोरों व प्राइवेट डाक्टरो के यहां जाकर विडियो बनाने लगे और खबर चलाने की धमकी देकर मेडिकल स्टोर संचालकों व डाक्टरों से पैसे की मांग करते हुये अवैध वसूली करने लगे अवैध वसूली से नाराज मेडिकल संचालको व डाक्टरों ने तथा कथित पत्रकारों को घेर कर पकड लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तथाकथित पत्रकारों को पकड कर थाने ले गयी। पुलिस का कहना है कि तथा कथित पत्रकारों से पूछताछ की जा रही है।




