उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
एकल विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

एकल विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ| बन्थरा के शिवदीन खेड़ा गाँव में भारत लोक शिक्षा परिषद अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा शिवदीन खेड़ा गांव निवासी संच प्रमुख सरिता रावत की देखरेख में 14, 15, 16 वर्ष तक के बच्चों ने एकल विद्यालय के बच्चों ने संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद कुश्ती वा 100 मी 200 मी एवं 400 मीटर की दौड़ में सेकंड बच्चों ने भाग लिया जिसमें विजेता एवं उपविजेता बच्चों को अतिथि व समिति द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया इस दौरान संच के संच अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें अंचल के अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अमर सिंह उपस्थित रहे एवं सभी आचार्य बहने व अभिभावक गण उपस्थित रहे|




