डीएम ने क्राप कटिंग कर किया शुभारम्भ

चित्र परिचय-शुभारम्भ में मौजूद डीएम।
सीतापुर। सदर तहसील के ब्लॉक खैराबाद के ग्राम भगौतीपुर के किसान परवान के खेत में खरी की क्राप कटिंग जिलाधिकारी के समक्ष कीगयी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 की खरीफ कटिंग से ब्लॉक तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है।
क्राप कटिंग के लिये खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है। उन्होंने बताया कि जो क्राप कटिंग की गयी है उसमें धान की उपज 33.48 कुन्तल प्रति हेक्टेयर है। जिलाधिकारी द्वारा क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित ग्रामवासियों से वार्ता की गयी और अच्छी उपज एवं पैदावार के लिए संबंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने के लिए सुझाव दिया, जिससे किसानों को अच्छी फसल की पैदावार हो सके।
जिलाधिकारी ने वहां मौजूद बच्चों से प्यार भरी बाते करते हुये, उनको मिठाई एवं बिस्किट भी खिलाया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




