उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नसीब वालों को मिलती है बेटियां-जिलाधिकारी

गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने बेटियों के साथ मनाया जन्मदिन

सीतापुर। जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला महिला अस्पताल सीतापुर में केक काटकर 19 बेटियों का जन्मदिन मनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके नसीब अच्छे होते हैं उनके घर बेटियां होती हैं हम सभी को खुश होना चाहिये कि बेटी हुयी है। उन्होंने यह भी कहा कि चार-चार बेटे माता-पिता के देखभाल नहीं कर पाते, वहीं एक बेटी माता-पिता का ख्याल रख लेती है। बेटियां समझदार होती है, बेटियां अपनो के प्रति संवेदनशील होती हैं। हम सभी को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। बेटियां लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा सभी से आग्रह है कि घर में बेटियां जन्म लें तो महोत्सव के रूप में मनाये,ं क्यों कि देश के सर्वोच्च पद पर महिलाएं पदासीन हुयी हैं, प्रदेश की राज्यपाल भी महिला ही हैं। आने वाले समय में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा सफल होंगी, इसलिये बेटियां आपके लिये ज्यादा हितकारी व लाभकारी हैं।

हम सबको ऐसी सोच पैदा करनी होगी, बेटा व बेटियों में कोई अन्तर नही है। अतः बेटियों का अच्छे से पालन पोषण करें, उन्हें पढ़ायें और आगे बढ़ायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेटियों को बेबीकेयर किट एवं मिठाई का वितरण किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वाधिक कार्ड बनाने वाले तीन पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये पुरूस्कृत भी किया। सकरन स्वास्थ्य केन्द्र एम0ओ0आई0सी0 को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये पुरूस्कृत किया एवं आॅख अस्पताल के डाक्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close