डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

सीतापुर। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान संचारी रोग से संबंधित अभी तक किये गये कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि दस्तक अभियान का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाये। सभी एमओआई को निर्देश दिये कि दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इन्फेलाईटिश के जो मरीज है उनको आशाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाये और दवाओं को दिया जाये तथा बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। ब्लड की उपलब्धता भी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। एम्बुलेंस पर चलने वाले लोगों एवं आशाओं को ट्रेनिंग दी जाये।
घरों के बाहर कूड़ा व कचरा एकत्र न करें और न ही जलभराव होने दें यह भी जानकारी लोगों को दी जाये। एईएस/जेई के बच्चों को चिन्हित करते हुये एक सूची तैयार की जाये तथा ऐसे गांव जिनमें पिछले पांच सालों में जे0ई0 एवं एईएस के केस निकले हैं उनकी भी सूची तैयार कर लें। कृषि विभाग भी बीमारी से बचने हेतु महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करें।
सभी एमओआईसी अपने-अपने कार्यों का भलीभांति निर्वहन करें, यदि कोई बच्चा बीमार पड़े तो उसकी रिर्पाेटिंग की जाये। जिला अस्पताल में संचालित होम्योपैथिक ओपीडी की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर होम्योपैथिक ओपीडी संचालित रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, सीएमओ डा0 मधु गैरोला सहित सभी एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




