भौकापुर गाँव में आयोजित हुआ आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

भौकापुर गाँव में आयोजित हुआ आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम
सरोजनीनगर विधायक की टीम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अफसरो से बात कर दिए निस्तारण के निर्देश
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनी नगर के ग्राम पंचायत भौकापुर के पंचायत भवन रामगढ़ी पर आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।
स्वर्गीय तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में आम जनता की समस्याओं को विधायक कार्यालय की टीम व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह “शंकरी “ द्वारा सुना गया
भौकापुर चकरोड मार्ग बनवाने ,विधवा पेंशन , नाली,आवास , सड़क ,प्राचीन पचकरिया माता मंदिर सौंदरीयकरण एवं मंदिर मुख्य मार्ग बनवाने तथा बारात घर संबंधित 45 समस्याएँ सुनी गई।
कार्यक्रम में छात्रो को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा गाँव की शान कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव के अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार ,लालती यादव ,अनुराधा आदि मेधावियों को प्रशस्ति पत्र , दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित भी किया गया । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण और विकास के लिए समाज में युवाओं की भूमिका आवश्यक है। वे भविष्य के नेता, निर्णय-निर्माता और नवप्रवर्तक हैं जो राष्ट्र की भविष्य की दिशा को आकार देंगे। इसलिए विधायक उनकी सफलता को सम्मानित करते है ।
यहां विधायक की टीम ने लोगों से सहजतापूर्वक संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामवासियों को अवगत कराया। शिविर के दौरान जन समस्याओं के निदान के लिए उनकी टीम जितनी तत्पर दिखी उतना ही सहज जनता भी दिखाई दी। क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल ‘आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान माता तारा सिंह जी की प्रेरणा से आरंभ हुए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से मौजूद लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।
युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए भौंकापुर यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान की गई । सबसे बुजुर्ग 80 वर्षीय मुरारी रावत को विधायक की टीम ने भेंट कर उन्हें श्रीमद्भगवतगीता, व उपस्थित चार अन्य लोगों को अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर स्वास्थ्य परीक्षण में क़रीब 50 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।कार्यक्रम में विधायक कार्यालय प्रभारी पार्षद के० एन० सिंह ,भाजपा नेता विनय दीक्षित ,प्रधान अर्जुन लोधी पूर्व ज़ि० प० स० प्रमोद गौतम बी० पी० तिवारी राजेश त्रिपाठी, नाहर सिंह विकास सिंह अंचल गौतम , महेश कुमार देव , अनिल दीक्षित , अमित त्रिवेदी थानेस्वर मौर्य सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




