जेष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल पर जगह जगह हुए भंडारे
भक्तों ने मंदिरों में लगाई हाजिरी, श्री मारुति नंदन हनुमत सेवा संस्थान ने हनुमत चौकी का किया आयोजन
हिमांशु शुक्ला
सिधौली सीतापुर ।। जेष्ठ माह के चौथे व् अंतिम मंगलवार को मंसा पूर्ण हनुमान मंदिर से लेकर कस्बे की गलियो तक भंडारों का आयोजन बजरंग बली के भक्तो द्वारा किया गया. कस्बे में भक्तो द्वारा मुख्य मार्गो से लेकर गलियों तक भंडारे में पूड़ी सब्जी, छोला चावल, कढी चावल, बूंदी, शर्बत इत्यादि का प्रसाद बितरित किया गया। आपको बता दें कि श्री मंसापूर्ण हनुमान मंदिर में भक्तजनो ने सुबह से ही आना शुरू कर दिया और देर रात तक आते रहे ।।
मंदिर पर लगे मेले में बच्चों व् महिलाओ ने खूब आनंद उठाया। लोगो ने खिलौने व् रोज की जरुरतो की खरीदारी की ।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जगदम्बा प्रसाद गुप्ता द्वारा पूड़ी और सब्जी का भण्डारा किया गया। वहीँ कोतवाली सिधौली के सामने माया मेडिसेवा अस्पताल द्वारा पर भण्डारा किया गया। बजरंग बली का भोग लगाकर भंडारा की शुरुवात की गई। हाइवे पर मिश्रिख़ मार्ग पर विधायक मनीष रावत ने भगवान का भोग लगा कर भक्तो को प्रसाद वितरित किया। इसके अतिरिक्त तहसील मार्ग पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सूर्यांन्स शुक्ल, अजय शुक्ल ने बूंदी का प्रसाद वितरण करवाया। जिसमे नगर सहित दूर गांव क्षेत्र से आये भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार मिश्रिख रोड,महमूदाबाद रोड सहित मोहल्ला सिद्धेस्वर नगर स्थित अतुल शुक्ल ने अपने आवास के निकट शीतल शर्बत का वितरित किया। मोहल्ला गांधीनगर में भगवान जंगली नाथ मंदिर पर शिवभक्त चेयरमैन गंगाराम लवकुश राजपूत आदि ने ने पुड़ी सब्जी का भंडारा आयोजित किया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रो में भी कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया।
भण्डिया स्थित हनुमान मन्दिर पर भी हनुमान का बिधि बिधान से पूजन अर्चन किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। पूरे क्षेत्र में जय श्री राम, जय बजरंग बली व् बाला जी महराज की जय आदि जयकारे गूँजते रहे। इस अवसर पर मंसा पूर्ण हनुमान मंदिर के महंत पवन गिरी जी महाराज, विष्णु महाराज, हरिओम मिश्र, सतीश कुमार, सूरज गुप्ता,विजय राजपूत ,हिमांशु रावत , मानस सारस्वत , श्रीकांत मिश्र , मोहम्मद सादाब आदि लोगो ने भंडारे में विशेष सहयोग दिया। कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर पद्मा लॉन के निकट स्थित अपने आवास पर भाजपा नेता व पत्रकार अतुल तिवारी ने शीतल सरबत वितरित किया। ग्राम पूरनपुर में प्रधान रवि मिश्रा ने भंडारे का आयोजन किया। बालाजी को भोग लगाकर उन्होंने सब्जी पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया।
इसी के क्रम में नेशनल हाईवे पर सभासद मनीष जायसवाल ने पूजन अर्चन तथा भोग के पश्चात भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के अवसर पर उन्होंने श्री मारुति नंदन हनुमत सेवा संस्थान द्वारा हनुमत चौकी का भी आयोजन किया। हनुमत चौकी में संस्थान के श्री मयंक मिश्रा उर्फ सोनू व जागृत मिश्रा ने अपने टीम के साथ हनुमान जी को रिझाने के लिए मीठे मीठे भजनों का गुणगान किया सबसे पहले हनुमत स्तुति के साथ सुंदरकांड की शुरुआत की गई सुंदरकांड के पश्चात विभिन्न भजनों के माध्यम से हनुमान जी को रिझाया गया हनुमत चौकी का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर सभासद मनीष जयसवाल पूर्व सभासद प्रतिनिधि सूरज सोनी, व्यापारी अंकित जैन, अनुराग मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।