उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

बिजली विभाग के पीड़ित बाबू की मदद को आगे आये किसान मंच के अध्यक्ष

फ़ोन पर बाबू को भद्दी भद्दी गाली देने वाले एसडीओ दुबग्गा पर कार्यवाही के लिए एमडी मध्यांचल को लिखा पत्र, दो दिन पूर्व वायरल हुआ था दबंग एसडीओ का ऑडियो

राहुल तिवारी

लखनऊ। सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व तेजी से वायरल हुआ दुबग्गा एसडीओ का वह आडियो जिसमे वह अपने ही कर्मचारी को भद्दी भद्दी गालियां देते सुनाई दे रहे है। इस आडियो के वायरल होने के बाद भी दोषी एसडीओ पर कार्यवाही ना होने से कर्मचारियों में खासी नाराजगी है।इसी क्रम में किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को दुबग्गा उपकेंद्र पहुंच कर पीड़ित बाबू से मुलाकात की और दोषी एसडीओ पर तत्काल कार्यवाही के लिए एमडी मध्यांचल को पत्र भी लिखा।

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने दुबग्गा उपकेंद्र में तैनात राजेश बाबू जो एस एस ओ के पद पर तैनात है उसकी मदद के लिए अब खुद आगे आये है देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मांध्यांचल को पत्र भेजकर राजेश बाबू को फोन पर मां बहन की गालियाँ देने वाले दुबग्गा उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी विवेक तिवारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

किसान नेता रिंकू तिवारी ने कहा की उपखंड अधिकारी दुबग्गा विवेक तिवारी नशे का आदी है और लगातार किसी न किसी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया करता है। यदि उपखंड स्तर के अधिकारी अपने नीचे वाले कर्मचारियों से गालियों से बात करेंगे तो यह बड़ा ही अप्रसांगिक और मर्यादाओं के विपरीत है साथ ही मानवाधिकार का उल्लंघन भी है। किसान नेता ने प्रबंध निदेशक मध्यांचल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ से पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है इस प्रकरण पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए ऐसे उपखंड अधिकारी पर आवश्यक एवं उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य कर्मचारी के साथ कोई भी अधिकारी अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करें। बता दे दुबग्गा लखनऊ उपखंड में तैनात राजेश बाबू ने 30 अप्रैल 2022 को उपखंड अधिकारी विवेक तिवारी को किन्ही कारणों से फोन किया जिस पर उपखंड अधिकारी ने राजेश बाबू को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी थी जिसके कारण संविदा पर तैनात राजेश बाबू बेहद आहत है और मानसिक रूप से तनाव में है राजेश बाबू ने शुक्रवार को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी।

वही उपखंड अधिकारी दुबग्गा द्वारा राजेश बाबू को फोन पर दी गई मां बहन की भद्दी भद्दी गालियों का ऑडियो भी जमकर वायरल हुआ था और बिजली विभाग के सभी अधिकारियों तक भी पहुंचा था लेकिन कुंभकर्णी की नींद में सोए बिजली विभाग के इन अधिकारियों की नींद अभी भी नहीं खुली है जिसके कारण ऐसे अधिकारी के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और सरकार की लगातार फजीहत भी हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Close