उत्तर प्रदेशलखनऊ

तिब्बत शरणार्थियों की समस्याओं को लेकर उप राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

चित्र परिचय-उपराज्यपाल के मिलते प्रभात अग्निहोत्री।
सीतापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्निहोत्री ने बीते दिनों लद्दाख यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्होंने लद्दाख में रह रहे तिब्बत शरणार्थियों के हालातों को नजदीक से देखा। तिब्बतियों से वार्ता भी की। जिस दौरान उनकी मूलभूत मांगों को भी न केवल सुना ही बल्कि आवश्यकता को महसूस भी किया। उन्होंने तिब्बतियों को आश्वासन दिया कि वह उप राज्यपाल से मिलकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनुरोध करेंगे। उसके बाद उन्होंने उप राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा से मुलाकात कर संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

मुलाकात के दौरान लद्दाख में रह रहे तिब्बत शरणार्थियों के मौजूदा हालातों से अवगत कराया और उनके लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ रोजगार से जुड़े साधन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर उप राज्यपाल बीडी मिश्रा ने तिब्बती शरणार्थियों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। प्रभात अग्निहोत्री ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति,तिब्बत की चीन से आजादी और पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहा है। इससे पूर्व प्रभात अग्निहोत्री गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से भी मिल चुके हैं और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सीतापुर की सरायन नदी को पुनर्जीवित करने की मांग उठाई थी।

Related Articles

Back to top button
Close