उत्तर प्रदेशलखनऊ
हिरण के बच्चे को कुत्तों ने किया घायल, इलाज के दौरान मौत

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र में एक हिरण के बच्चे को कुत्तों ने नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के टिकरा जार गांव निवासी दीपू सिंह के घर बुरी तरह से जख्मी एक हिरण का बच्चा घुस गया जिसका पीछा कुछ कुत्ते कर रहे थे और कुत्तों ने हिरण के बच्चे को काफी जख्मी कर दिया था।
जार गांव निवासी दीपू सिंह, राकेश सिंह, मोहित सिंह तथा अन्नू सिंह ने ग्रामीणों की मदद से कुत्तों से हिरण के बच्चे को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरण के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।




