संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

रेउसा/सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन मौजूदा हालात ठंड से मौत होने की तरफ इशारा कर रहे है। जानकारी के अनुसार सन्तोष पुत्र मनोहर उम्र 51 वर्ष निवासी कटरा थाना थानगांव तहसील बिसवां का रहने वाला था। जो बेहद गरीब परिवार से था। घर के नाम पर केवल पुरानी दीवालें हैं, जिन पर छत भी नहीं है। इन जर्जर दीवालों पर तिरपाल डालकर किसी तरह गुजर बसर करता था। कमाई के नाम पर केवल दिहाड़ी मजदूरी ही थी।
साथ में दोनों आंखों से दिव्यांग माँ मनोरमा साथ रहती थी। तीन भाई भरोसे,गुड्डू और रमेश जो अलग रहते थे। परिजनों के मुताबिक बीती रात सन्तोष पुत्र मनोहर उम्र 51 वर्ष निवासी कटरा थाना थानगांव देर रात कहीं से आया और सो गया। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत मिला। परिजन और ठंड से मौत होना बता रहे हैं। तहसील प्रशासन को सूचना दे दी गयी है। इस बाबत स्थानीय लेखपाल शैलेन्द्र ने बताया कि ठंड से मौत होने की पुष्टि नहीं हो रही है।मौके पर पहुंच रहा हूं।जो भी यथासंभव सहायता हो सकेगी,करने का प्रयास किया जाएगा।




