उत्तर प्रदेशलखनऊ

शराबी पति पत्नी के झगड़े में नाबालिग बेटी को मारने से संदिग्ध हालात में मौत

समग्र चेतना
लखनऊ। बिजनौर इलाके की ग्राम पंचायत माती में मनोज कुमार गौतम मजदूरी का कार्य करता है । सूत्रों की माने तो घटना इस प्रकार है कि बृहस्पितवार की रात्रि पत्नी द्वारा बीमार बेटी राधिका उम्र लगभग 02 वर्ष के इलाज कराये जाने हेतु पति से रुपयों की माँग को लेकर पति और पत्नी के मध्य झगड़ा शुरु हो गया । फिर दोनों में मारपीट भी हो गयी। मनोज गौतम जब अपनी पत्नी को मारने दौड़ा तभी दोनों के बीच में अचानक आयी अबोध बालिका राधिका के ऊपर जोरदार हाथ का प्रहार पड़ने से उसके जमीन पर गिर जाने के कारण ही, वह मौत के आगोश में समा गयी । यह दृश्य देखकर माता पिता सकते में आ गये ।

रात्रि होने के कारण माता पिता ने इस घटना को रहस्यमय तरीके से दबाने की कोशिश की और रात भर विचार विमर्ष करते रहे । सुबह होने पर धीरे धीरे खबर चारों ओर फैलने लगी । प्रभारी निरीक्षक बिजनौर अरविन्द राणा से हुई वार्ता पर जानकारी मिली कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलते ही त्वरित पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गई । मृतका राधिका की माँ ने बताया कि उसकी बेटी रात में सही थी, और सुबह भी सही थी । लेकिन थोड़ी देर बाद देखा तो वह मृत मिली ।

घटना पर सँशय और मौत का रहस्य बनने पर बालिका के शव को पुलिस पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज भेज दिया । साँय कालीन राधिका के शव का परिजनों और रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिलकर अन्तिम सँस्कार कर दिया । बिजनौर पुलिस राधिका के पिता को थाने में रखकर विवेचना कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवााही की जायगी । अभी तक पुलिस को घटना की किसी प्रकार की तहरीर भी नहीं प्राप्त हुई है ।

Related Articles

Back to top button
Close